आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 नवम्बर 2022 : श्री शंकर महाविद्यालय सासाराम में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति-सह-मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) शैलेन्द्र कुमार चतुर्वेदी एवं प्रति-कुलपति-सह-विशिष्ट अतिथि डॉ. चंद्रशेखर चौधरी के द्वारा किया गया| कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र कुमार ओझा ने किया तथा मंच संचालन का कार्य महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञानं की प्राध्यापिका डॉ. अल्पना श्रीवास्तव ने की एवं ध्यन्यवाद ज्ञापन डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय ने किया ।
कार्यक्रम में स्थानीय महाविद्यालयों के प्राचार्य-गण, डॉ. गुरुचंरण सिंह, डॉ. जीतेन्द्र कुमार सिंह, डॉ. अशोक कुमार सिंह, डॉ. राधामोहन सिंह, डॉ. अरविन्द कुमार, डॉ. विनोद शंकर पाण्डेय, डॉ. महेंद्र कुमार सिंह, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अवध बिहारी सिंह, प्राचीन इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह के आलावा स्थानीय महाविद्यालयों के शिक्षक छात्र मौजूद रहे। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा अंतर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में कुल छः महाविद्यालयों के टीम भाग ले रही है जो एकल तथा द्वैव दोनों तरह के मैच खेलेंगी । महाविद्यालय में कुलपति के आगमन पर महाविद्यालय के एन. सी. सी. कैडेटों ने गार्ड-ऑफ़-ऑनर देकर स्वागत किया । जिसकी कुलपति ने काफी प्रशंशा की । अपने संबोधन में कुलपति ने महाविद्यालय में साफ सफाई एवं व्यवस्था की प्रशंशा की और इसके लिए प्राचार्य को ध्यन्यवाद दिया| टेबल टेनिस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के उत्तम प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया| उन्होंने कहा की खेल समाज एवं देश के विकास तथा मानव के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है। कार्यक्रम की तैयारी में डॉ. रंजीत सिंह, डॉ. नित्यानंद सिंह, श्री दीपक कुमार राय, श्री दीपक कुमार, श्री बीर प्रताप सिंह, डॉ. अनिल कुमार सिंह, डॉ. सुशिल कुमार सहित सभी शिक्षकों का एवं डॉ. ओंकार नाथ बढवालिया, श्री ब्रज किशोर चौबे, शेखर, अशोक कुमार सिंह, अकाश कुमार, राजेश रंजन पाण्डेय, संतोष चौबे, बिपिन कुमार, संदीप, दीपक,राजेश लाल, धीरज सहित सभी कर्मचारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
