
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 जुलाई 2023 : मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक-अध्यक्ष शरद पवार शक्ति प्रदर्शन करने के लिए महाराष्ट्र के कराड में यशवंतराव चव्हाण समाधि पहुंचे। शरद पवार कुछ ही देर में सतारा पहुंचेंगे। वे यहां पार्टी की रैली के जरिए शक्ति प्रदर्शन करेंगे।

रविवार को अपने भतीजे और नए उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के इस कदम को घर में ‘गद्दारी’ बताया। उन्होंने कहा कि पार्टी में वह सबसे विश्वसनीय व्यक्ति हैं, उन पर भरोसा किया जा सकता है।

हालांकि, दक्षिण मुंबई में गुस्साए कार्यकर्ताओं ने रविवार को पार्टी छोड़ने वाले सभी ‘दलबदलुओं’ का एक विशाल पोस्टर लगाकर उस पर कालिख पोत दी, जिसमें कई शीर्ष एनसीपी नेताओं की तस्वीरें थीं। अजीत पवार के इस कदम NCP कार्यकारी अध्यक्ष सुप्रिया सुले ने कहा -जो कुछ भी हुआ वह दुखद है। शरद पवार ने सभी के साथ एक परिवार की तरह व्यवहार किया और वह हमारे वरिष्ठ नेता हैं। उनकी प्रतिक्रिया थी कि हम एक लोकतांत्रिक देश में रह रहे हैं, जहां हर किसी को अपनी बात कहने और अपनी बात रखने का अधिकार है। अजित पवार का यह कदम उनका अपना फैसला है। अजित पवार के साथ मेरा रिश्ता नहीं बदलेगा, वह हमेशा मेरे बड़े भाई रहेंगे।

सुप्रिया सुले ने कहा NCP के अंदर कभी भी नफरत या कोई गलतफहमी नहीं थी। अजित पवार के विचार अलग थे और हमारे अलग हैं। हम अपने सभी विधायकों का सम्मान करते हैं। मैं हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से बात करती हूं, कल भी मैं उनसे (पार्टी नेताओं और सदस्यों) बात करूंगी। ।
