आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 December 2024 : नागपुर। महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में 39 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें 33 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं और 6 विधायकों ने राज्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ग्रहण की. फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार के मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ ही उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अजित पवार भी मौजूद रहे. विधानसभा चुनाव परिणाम घोषित होने के तीन सप्ताह से अधिक वक्त गुजरने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया. महाराष्ट्र में अधिकतम 43 मंत्री हो सकते हैं.
फडणवीस सरकार के कुल 39 मंत्रियों में से भाजपा के 19, शिवसेना के 11 और एनसीपी के 9 विधायकों को मंत्री बनाया गया है. भाजपा के 16 विधायकों को कैबिनेट मंत्री और 3 विधायकों को राज्यमंत्री बनाया गया है. इसके साथ ही शिवसेना के 9 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं और दो राज्यमंत्री हैं. वहीं एनसीपी के कोटे से 8 कैबिनेट मंत्री और एक राज्यमंत्री बनाए गए हैं.
महाराष्ट्र में महायुति सरकार का पहला मंत्रिमंडल विस्तार रविवार को नागपुर में हुआ जहां 39 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। इनमें 33 को कैबिनेट और छह को राज्य मंत्री बनाया गया है। राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन ने एक समारोह में उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सबसे पहले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली। इसके बाद अहिल्यानगर के शिरडी विधानसभा क्षेत्र से विधायक राधाकृष्ण विखे पाटिल ने शपथ ली।
शिंदखेड़ा सीट से विधायक बने भाजपा नेता जयकुमार रावल 2004 से लगातार पांच बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। मुंबई की मालाबार हिल सीट से विधायक मंगलप्रभात लोढ़ा मुंबई में एक बड़े बिल्डर के तौर पर जाने जाते हैं। वह लगातार सातवीं बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं। उनकी पहचान भाजपा के बड़े नेता के तौर पर होती रही है। वह 1995 से इस निर्वाचन क्षेत्र से जीत रहे हैं।
सिंदखेड़ा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र पश्चिमी भारत में राज्य के धुले जिले में स्थित महाराष्ट्र विधानसभा पांच निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है। यह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र धुले लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के साथ-साथ पांच अन्य विधानसभा क्षेत्रों, अर्थात् धुले जिले में धुले ग्रामीण और धुले शहर और नासिक जिले में मालेगांव सेंट्रल, मालेगांव बाहरी और बगलान का एक हिस्सा है। यह सामान्य श्रेणी की विधानसभा सीट ह जो धुले जिले में स्थित है और धुले संसद सीट के 6 विधानसभा क्षेत्रों में से एक है। इस सीट से वर्तमान विधायक बीजेपी के जयकुमार जीतेन्द्र सिंह रावल हैं।
सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित इस सीट पर अब तक कुल 15 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। इस सीट पर शुरुआती दौर में कांग्रेस का दबदबा रहा है लेकिन पिछले लगातार हुए तीन विधानसभा चुनावों में इस सीट पर बीजेपी के जयकुमार जीतेन्द्र सिंह रावल का कब्जा है। 2019 के विधानसभा चुनाव के आंकड़ों के मुताबिक यहां कुल मतदाता की संख्या 3,21,079 है। वहीं, एससी मतदाताओं की संख्या 22,604 है जो 2011 की जनगणना के अनुसार लगभग 7.04% है। ST मतदाताओं की संख्या की बात करें तो ये लगभग 79,274 है जो लगभग 24.69% हैं। वहीं, इस सीट पर मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 13,164 जो मतदाता सूची विश्लेषण के अनुसार लगभग 24.69 % है।
1951 में अस्तित्व में आई इस विधानसभा सीट पर अब तक 15 बार विधानसभा चुनाव हुए हैं। शुरुआत में कांग्रेस के दबदबे वाली रही इस सीट पर पिछले तीन विधानसभा चुनावों से लगातार बीजेपी का कब्जा है। 2009, 2014 और 2019 में हुए चुनाव में बीजेपी के जयकुमार जीतेन्द्र सिंह रावल इस सीट ने लगातार जीतते चले आ रहें हैं।
शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली.
भाजपा के वरिष्ठ नेता रामकृष्ण विखे पाटिल ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. पाटिल ने शिरडी विधानसभा सीट से लगातार आठवीं बार जीत दर्ज की है. पाटिल पूर्व में भी मंत्री रह चुके हैं.
चंद्रकांत पाटिल ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है. पाटिल कोथरूड सीट से चुनकर आए हैं और पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं. साथ ही महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष रह चुके हैं.
इसके साथ ही गिरीश महाजन ने कैबिनेट मंत्री की शपथ ली है. महाजन जामनेर सीट से चुनकर आए हैं. वह सातवीं बार जामनेर के विधायक बने हैं. महाजन 1995 में पहली बार विधायक बने थे और 1978 में एबीवीपी के सदस्य बने थे.
महाराष्ट्र की ऐरोली सीट से जीतकर आए गणेश नाईक को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. 1994 में नाईक पहली बार विधायक बने थे और महाराष्ट्र में पहले भी मंत्री पद का जिम्मा संभाल चुके हैं.
मंगल प्रभात लोढ़ा ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. लोढ़ा पहले भी कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं और मालाबार हिल सीट से जीतकर आए हैं. लोढ़ा मुंबई भाजपा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. उन्होंने संस्कृत में शपथ ली.
सींदखेड़ा से जीतकर आए जयकुमार रावल ने फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की. रावल पांचवीं बार विधायक बने हैं और पहले भी मंत्री रह चुके हैं. रावल शाही परिवार से आते हैं. साथ ही भाजपा के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं.
इसके साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी पंकजा मुंडे ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली. पंकजा मुंडे पहले भी सरकार में मंत्री रह चुकी हैं.
इसके साथ ही दादाजी भुसे को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
संजय राठौड़ ने भी कैबिनेट मंत्री रूप में शपथ ली.
इसके साथ ही पंकजा मुंडे के चचेरे भाई धनंजय मुंडे को भी कैबिनेट में जगह दी गई है.
फडणवीस सरकार में उदय सामंत को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
गुलाबराव पाटिल ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली.
अतुल सावे ने फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.
अशोक उईके को भी कैबिनट मंत्री बनाया गया है.
साथ ही शपथ ग्रहण समारोह में शंभूराज शिवाजीराव देसाई ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.
आशीष शेलार ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली है. शेलार मुंबई भाजपा के अध्यक्ष हैं और वांद्रे पश्चिम विधानसभा सीट से चुनकर आए हैं.
दत्तात्रेय विठोबा भरणे ने फडणवीस सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की.
अदिति सुनील तटकरे ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली.
इसके साथ ही शिवेंद्र राजे भोसले को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
माणिकराव कोकाटे ने भी कैबिनेट मंत्री रूप में शपथ ली.
फडणवीस सरकार में जयकुमार गोरे को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
नरहरि सीताराम जिरवाल को भी कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.
संजय सावकारे ने भी कैबिनेट मंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली.