आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 22 मई 2022 : पुणे । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत में आतंकवाद की ऐसी कईं घटनाएं हुईं हैं जिनमें शिक्षित युवा शामिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि 2001 में न्यूयॉर्क में स्थित वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुए आतंकवादी हमले को अंजाम देने वालों ने पायलट का प्रशिक्षण लिया था। पुणे स्थित डॉक्टर डी. वाईं. पाटिल विदृापीठ के दीक्षांत समारोह में राजनाथ सिंह ने कहा कि किसी भी देश का भविष्य उसके युवाओं पर निर्भर है क्योंकि वही उसकी सबसे बड़ी ताकत, उत्प्रेरक और बदलाव का स्रोत हैं। सिंह ने कहा, आपने दुनिया में (इसके) कईं उदाहरण देखे होंगे। आपने दुनिया के सबसे विकसित देश, अमेरिका को भी देखा होगा। कठिन पायलट प्रशिक्षण लेने वाले कईं युवाओं ने विमान को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से टकरा दिया और यह 9/11 का हादसा बन गया। भारत में एक नहीं बल्कि कईं घटनाएं हैं जहां शिक्षित युवा आतंकवादी घटनाओं में लिप्त रहे हैं। राजनाथ सिंह ने प्रख्यात स्तंभकार थॉमस फ्रीडमैन द्वारा लिखे लेख का भी जिा किया जिसमें आतंकवादी संगठन अल-कायदा और भारत की सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस की तुलना की गईं है।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network