आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 सितम्बर 2024 । क्षेत्रीय सांसद विवेक ठाकुर ने कृष्णा नगर अग्निकांड पीड़ितों परेशानी दूर करने का भरोसा दिया है।मंगलवार को यहां सर्किट हाउस में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि अग्निकांड से पीड़ित परिजनों से जाकर मुलाकात की। वस्तु स्थिति से भी अवगत हुए। यह घटना दुखद है। अग्निकांड से पीड़ित परिजनों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा सुविधा मुहैया करायी गयी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देता हूं ।इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ भी दिया गया है । जिला प्रशासन के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दोषी लोगों को गिरफ्तारी भी की गयी है। यह घटना जमीनी विवाद से जुड़ा हुआ है । 1962 से जमीनी विवाद चल रहा है। इस मामला में टाइटल सूट भी चल रहा है। इस घटना को असामाजिक तत्वों के द्वारा अंजाम दिया गया था। अपराध करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा । अब तक कुल 22 लोगों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस हर पहलू पर नजर रख रही है । अनुसंधान जारी है। आयुष्मान कार्ड बनवाया गया है । पीड़ित ।।व्यक्तियों को मुआवजा भी दिया गया है । अग्नि कांड से पीड़ित व्यक्तियों को दिक्कत ना हो इसके लिए सरकार सक्रिय है। सुविधायें उपलब्ध करा रही है। आज स्ट्रीट लाइट भी लगायी जा रही है । एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफार्मर भी लग जाएगा ।
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने आश्वासन दिया है कि क्लियर लैंड पर वहां प्राथमिक स्कूल खुलवाया जाएगा। बच्चों को शिक्षा भी मुहैया कराई जाएगा।
भाजपा सासंद विवेक ठाकुर ने विपक्ष पर विशेष रूप से राहुल गांधी और लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए कहा समाज का किस तरह से विकास हो इसकी चिंता इन लोगों की नहीं है। सिर्फ अपनी रोटी सेंकने मे लगे रहते हैं ।
बता दे कि हाल ही में राहुल गांधी अमेरिका गए थे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अमेरिका गए थे।अमेरिका में पीएम का लोग गुणगान हो रहा है। चारों तरफ प्रशंसा हो रही थी। भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों की तारीफ करते हैं। उन्होंने कहा कि नवादा वासियों की मांग थी कि नवादा में दूसरी ट्रेन भी दिल्ली के लिए होनी चाहिए ।जल्द ही यह ट्रेन मिलेगी और यहसपना भी पूरा होगा । नवादा-बिहारशरीफ रेल लाइन को लेकर कार्रवाई हो रही। विकसित भारत विकसित नवादा का जो वादा है उसको पूरा किया जाएगा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त करता हूं। इस मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता , हिसुआ के पूर्व विधायक अनिल सिंह , अशोक मांझी ,मीडिया प्रभारी नंदू चौरसिया, लोजपा( र) पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज सिंहौर एनडीए पार्टी के सभी लोग उपस्थित थे।