सोनमा मठ में कबीर जयन्ती समारोह

सद्गुण देखने और सद्गुण का आदर करने का उपदेश देते हैं सद्गुरु कबीर -ह्रदय नारायण झा 

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 जून 2023 : पटना सिटी । सोनामा दीदारगंज स्थित कबीर मठ में कबीर जयन्ती समारोह का आयोजन महंथ ब्रजेश के सानिध्य में हुआ l इस अवसर पर मुख्य अतिथि तख़्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा से आये  जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह ने कहा सद्गुरु नानकदेव जी महाराज और सद्गुरु कबीर साहिब एक ही समय में मानव समाज को जाति  बरन के भेद भाव से ऊपर उठकर जीव दया और सेवा का उपदेश दिया  lदोनों सद्गुरुओं ने प्रभु के सुमिरन से परमात्मा का साक्षात्कार करने का उपदेश दिया और बताया कि मानव जीवन में  जो इहलोक को सुखी बनाने की व्यावहारिक रीति को जान लेता है उसका परलोक स्वतः सुखमय बन जाता l विशिष्ट अतिथि राघोपुर के पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा आज के समय में जाति, धर्म के भेद भाव, अंध विश्वास, आडम्बर  को मिटाकर सद्भाव और समरस समाज बनाने के लिए सद्गुरु कबीर के मानवतावादी धर्म का अधिक से अधिक प्रचार करने की जरुरत है l

इस अवसर पर आमंत्रित कबीर कथा मर्मज्ञ योग विशेषज्ञ ह्रदय नारायण झा ने कहा सद्गुरु कबीर साहेब ने हमें बताया कि  किसी  में दुर्गुण नहीं खोजो दुर्गुण खोजना है तो खुद में खोजो lकबीर साहेब कहते हैं –

बुरा जो देखन मैं चला बुरा न मिलया कोई l जो दिल खोजा मुझसे बुरा न कोई ll

सद्गुरु सभी में सद्गुण देखने और सद्गुण का आदर करने का उपदेश देते हैं l ऐसी भावना होगी तो सभी में दिखेगी उस घट घट रमने वाले राम की छवि l

सभी के प्रति आत्मीय भाव का जागरण होगा lआत्मीय भाव का  जागरण हो जाय तो सभी प्रकार के वैर भाव स्वतः  मिट जाएगा l

महंथ ब्रजेश मुनि ने कहा कि  सोनमा कबीर मठ  ऐतिहासिक महत्व का मठ  है lआनेवाले समय में इस मठ  को सोनामा एवं आसपास के गाँव के लोगों के लिए हास्पीटल और डिग्री कालेज की स्थापना की जाएगी इसके लिए तख़्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा की और से सहयोग का आश्वासन भी मिला है l साथ ही  उपयोगी आध्यात्मिक केंद्र के रूप में  विकसित किया जाएगाl आमंत्रित भजनानंदी कबीर भक्तों ने निर्गुण भजन गाकर सद्गुरु कबीर साहेब के प्रति भक्ति भाव अर्पण किया l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network