आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 जून 2022 : मढ़ौरा : मढ़ौरा प्रखंड क्षेत्र के गौरा ओपी अंतर्गत मोथहा गाँव में घर का सटरिंग कर रहे एक युवक की मौत बिजली के करंट की चपेत में आने से हो गई .युवक रामपुर गन्नी टोला निवासी बिगन राय का पुत्र धुमन राय बताया जा रहा है .
मिली जानकारी के अनुसार युवक मोथहा गाँव में बन रहे एक मकान का सटरिंग कर रहा था.इसी दौरान बगल से गुजर रही बिजली के तार की चपेत में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गया.जख्मी को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया . युवक अपने घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था.युवक की मृत्यु से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है .
