आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 03 फरवरी 2024 : पटना। राज्य में संविदा पर बहाल स्वास्थ्यकर्मियों के मानदेय में बढ़ोतरी का आदेश जारी कर दिया गया है। एक अप्रैल 2023 के प्रभाव से लाभ मिलेगा। मानदेय में बढ़ोतरी संबंधी आदेश स्वास्थ्य विभाग के सचिव सह राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक पदाधिकारी ने आदेश जारी किया है।
एनएचएम (राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन) के तहत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों को प्रतिमाह मानदेय में 3 हजार से 9 हजार रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। इससे 8 हजार एएनएम सहित विभिन्न पदों के 17 हजार कर्मियों को लाभ होगा। संविदा वाले कर्मियों को न्यूनतम मानदेय 15 हजार होगा। स्वास्थ्य संविदा कर्मियों मूल बेसिक इंट्री लेवेल मानदेय में बढ़ोतरी की गई है। मानदेय को व्यावहारिक बनाने की बात कही गई है। एएनएम के मानदेय में प्रतिमाह 3500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल 2023 में जिस एएनएम को 20600 रुपसे मानदेय होगा, तो उनका पुननर्निधारित 24100 रुपये हो गए हैं। 1 अप्रैल 2023 के प्रभाव से एरियर के साथ बढ़ी राशि जोड़ कर मिलेगी।
बीएचएम का 9000 बढ़ा : बीएचएम 9000 रुपये, बीएचए 5500, बीसीएम 5 हजार, बीएमईए 4500 रुपये, डीपीसी 8 हजार, डीसीएम 8 हजार, डीपीएम 6 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय में बढ़ोतरी हुई है। बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी संघ ने मानदेय में बढ़ोतरी के लिए धन्यवाद दिया है। साथ ही मांग की है कि कुछ कर्मियों के मानदेय वृद्धि में विसंगति को दूर किया जाए। पब्लिक हेल्थ मेनेजमेंट कैडर लागू करने की भी मांग की है। संघ के ललन कुमार सिंह, अफरोज अनवर, कौशलेंद्र शर्मा, विकास शंकर, श्रीमोद कुमार ने धन्यवाद दिया है।