आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 मई 2022 : पटना। बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए चुनाव आयोग ने तारीख की घोषणा कर दिया है।  2 जून को अधिसूचना जारी होगी।  इसी दिन से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी और 9 जून तक नामांकन होगा। इन सात सीटों पर 20 जून को मतदान होगा। जिन विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 21 जुलाई को समाप्त हो रहा उनमें  बीजेपी के अर्जुन सहनी, जदयू के मोहमद कामरान आलम, गुलाम रसूल बलियावी , रोजिना नाजिश, रणविजय कुमार सिंह , और सीपी सिन्हा  शामिल हैं। बीजेपी को एक सीट का लाभ होगा। एक की वजाय दो सीट मिलेगी । जदयू को नुकसान होगा । पांच के बदले दो सीट ही मिल पायेगी।अधिसंख्य नये चेहरे को मौका मिलने का आसार है।

नामांकन करने की अंतिम तिथि 19 जून 2022 है । जबकि जांच की तारीख 10 जून 2022 तय की गई है। प्रत्याशी  नाम वापस 13 जून 2022 तक ले सकते हैं। 20 जून को मतदान सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 4:00 बजे तक होगा। 20 जून 2022 को ही शाम में मतगणना होगा। 22 जून तक चुनावी प्रक्रिया को पूरी कर ली जाएगी। इस द्विवार्षिक चुनाव में विपक्ष को तीन और जदयू-भाजपा को चार सीटें मिलेंगी विधानसभा में विधायकों के संख्या बल के आधार पर एक सीट के लिए  31 मतों की दरकार होगी। वीआईपी के मुकेश सहनी भाजपा के समर्थन के बूते विधान सभा चुनाव हारने के बाद न सिर्फ मंत्री बल्कि  परिषद सदस्य बने थे ।अब उनका खेल खत्म है।

https://youtu.be/dtGfLMsY2Ww

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network