आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 25 सितम्बर 2024 : नवादा : नवादा जिले के रजौली थाने के एकंबा गांव में मंगलवार की शाम हुए वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई ।जिससे गांव में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने बताया कि तीनों मजदूर खेत में काम कर थे। इसी बीच वर्षा होने लगी। वर्षा से बचने के लिए तीनों लोग एक पेड़ के नीचे छुप गए ।कुछ ही देर में कड़क के साथ पेड़ पर वज्रपात हुई ।जिससे नीचे खड़े तीनों लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया ।तीनों मृतक की पहचान कर ली गई है। ग्रामीणों का यह भी है कहना है कि मृतक तीनों मजदूर को जल्द अस्पताल ले जाया गया,जहाँ चिकिसको ने मृत घोषित कर दिया।मृतक इनरदेव कुमार पिता कुमकुम राजवंशी , विक्रम कुमार पिता सिकंदर राजवंशी दोनों अकम्बा के ही निवासी हैं। मनु राजवंशी जो अपने मौसी के यहां आया हुआ था। वही घायल सूरज कुमार पिता प्रमोद राजवंशी भी अकम्बा का ही बताया गया है।
