https://youtu.be/wbm9rlA22ms

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 04 अगस्त 2023 : पटना। सर्वोच्च न्यायालय ने मोदी सरनेम मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत देते हुए सजा पर रोक लगा दी है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और जनता दल (यूनाइटेड) ने स्वागत किया है। राजद नेता और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद ट्वीट कर कहा, “माननीय सर्वोच्च न्यायालय का राहुल गांधी जी के संदर्भ में लिया गया फैसला स्वागत योग्य है। अगर भाजपा के दुष्प्रचारी एवं कॉम्प्रोमाइज्ड तंत्र को ये झटका नहीं लगता तो कई और विपक्षी नेताओं को ये साजिशों व षड्यंत्रों के तहत विधायिका से बाहर रखने की जालसाजी जारी रखते। सत्यमेव जयते।”

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा, देश की जनता देख रही है कि किस तरह सुनियोजित साजिश के तहत विभिन्न हथकंडे अपनाकर विपक्षी नेताओं की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा, एक अदालत के फैसले के बाद किस तेजी से केंद्र सरकार ने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी थी। आज सर्वोच्च न्यायालय का इस फैसले पर रोक लगाए जाने का फैसला स्वागतयोग्य है। अब राहुल गांधी भी मजबूती से चुनाव लड़ सकेंगे।

सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद बिहार के कांग्रेस पार्टी में खुशी का माहौल है। पार्टी ने इसे लोकतंत्र की जीत बताया है। पार्टी इसे नफरत के खिलाफ मोहब्बत की जीत बता रही है। सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि यह जीत सिर्फ राहुल गांधी की नहीं है। यह न्याय की जीत है और पूरे देश की जनता की जीत है। अजीत शर्मा ने अदालत के फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि हम सब कांग्रेसी सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का सम्मान करते हैं। यह फैसला देश, लोकतंत्र और संविधान के हित में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network