कांग्रेस से तालमेल से इंकार

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 फरवरी 2022 : पटना : बिहार में विधान परिषद की स्थानीय निकाय प्राधिकार के 24 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर राजद  ने आज उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। महागठबंधन सभी 24 सीटों पर चुनाव लड़ने जा रहा है। उम्मीदवारों  की घोषणा राजद कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस कर की गई है।  फिलहाल 24 में से 21 उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने संयुक्त रूप से राजद और वामदल के उम्मीदवार की घोषणा की। उन्होंने  बताया कि फिलहाल समस्तीपुर, पूर्णिया और नवादा सीट से लड़ने वाले उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की जा रही है। इसकी सूची बाद में आएगी। जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या कांग्रेस के उम्मीदवार इन सीटों पर उतरेंगे? इसपर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि नहीं। इस पर कांग्रेस नहीं बल्कि राजद के ही उम्मीदवार उतरेंगे। चूंकि उम्मीदवार का नाम अभी फाइनल नहीं हुआ है। इसलिए इन सीटों पर उतरने वाले उम्मीदवारों का ऐलान बाद में किया जायेगा।

उम्मीदवारों के नाम

पटना- कार्तिकेय कुमार, भोजपुर बक्सर- अनिल सम्राट, गया- रिंकू यादव, नालंदा- बीरन यादव. रोहतास (कैमूर)- कृष्ण सिंह, औरंगाबाद- अनुज सिंह, सारण (छपरा)- सुधांशु रंजन पांडेय, सीवान-विनोद जायसवाल, पूर्वी चंपारण- राजेश कुमार रौशन, पश्चिमी चंपारण- सौरव कुमार, मुजफ्फरपुर- शम्भू सिंह, वैशाली (हाजीपुर)- सुबोध राय, सीतामढ़ी (शिवहर)- कब्बू खिरहर, मुंगेर जमुई लखीसराय- अजय सिंह, सहरसा मधेपुरा- अजय सिंह, गोपालगंज- दिलीप सिंह. मधुबनी- मेराज आलम, बेगूसराय खगड़िया- मनोहर यादव, दरभंगा- उदय शंकर यादव, भागलपुर बांका से सीपीआई के संजय यादव के नाम पर मुहर लगाई गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network