भूमि विवाद निष्पादन को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते जिला पदाधिकारी

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 15 अक्टूबर 2022 : पूर्णिया : भूमि विवाद,कोर्ट केश, पीडीएस वाद एवं राजस्व वाद तथा अन्य वादों के निष्पादन एवं प्रगति के मद्देनजर जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत की अध्यक्षता में चारों अनुमंडल पदाधिकारी क्रमश: पूर्णिया सदर, बनमनखी, बायसी एवं धमदाहा तथा भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म में आहूत की गई। उक्त वादों के निष्पादन को लेकर जिलाधिकारी द्वारा कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। भूमि विवाद का निपटारा सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए करने का निर्देश सभी अनुमंडल एवं संबंधित पदाधिकारी को दी गई ।

94 राजस्व कर्मचारियों का जिला के सभी 14 अंचल अंतर्गत विभिन्न हल्का में नियुक्ति की गई है ।उक्त सभी राजस्व कर्मचारियों को योगदान के 48 घंटे के अंदर हल्का का प्रभाव लेते हुए कार्य कराने का निर्देश दिया गया। प्रभार लेने और देने में किसी प्रकार की विलंब की स्थिति पैदा होती है तो संबंधित राजस्व कर्मचारी का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया गया।

नवनियुक्त राजस्व कर्मचारियों को कर्तव्य एवं दायित्व का बोध कराने के लिए अनुमंडल स्तर पर सप्ताहिक बैठक आयोजित कर।उन्हें दायित्व बोध कराते हुए विभागीय लक्ष्य के अनुरूप कार्य संपादित कराने का निर्देश दिया गया। सभी पंचायत स्तरीय कर्मी तथा राजस्व कर्मचारी,पंचायत सेवक,कार्यपालक सहायक सहित सभी पंचायत स्तरीय कर्मी पंचायत सरकार भवन में ही बैठक कर कार्य संपादित करें। इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश जिला पंचायत राज पदाधिकारी को दी गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी एवं भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया गया है कि नियमित रूप से कोर्ट केस की सुनवाई करें और त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया गया है। अतिक्रमण के मामलों में त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी को दी गई है। नीलाम पत्र वादों का निष्पादन एवं वसूली ससमय सुनिश्चित कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दी गई। प्रधानमंत्री आवास के लाभुक जिन्होंने राशि लेने के बाद भी घर नहीं बनाया है। उनके विरूद्ध नीलाम पत्र दायर है और। बॉडी वारंट नोटिस जारी है। संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई कर राशि की वसूली करने का निर्देश दिया गया। दीपावली के मद्देनजर बाजारों में बिकने वाली मिठाई गुणवत्ता पूर्ण हो उसके नियमित टीम गठित कर जांच कराने का निर्देश सभी अनुमंडल पदाधिकारी को दिया गया। पटाखा की अवैध बिक्री, निर्माण, भंडारण नहीं हो इसे सुनिश्चित कराने का निर्देश अनुमंडल पदाधिकारी को दी गई है। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता श्री के०डी प्रौज्ज्वल,उप विकास आयुक्त श्री मनोज कुमार , निदेशक डीआरडीए श्री नीरज पांडे,सभी अनुमंडल पदाधिकारी, डीसीएलआर एवं संबंधित पदाधिकारिगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network