सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में सुशील कुमार मोदी को दी जानकारी

बिहार में राम जानकी मार्ग की लम्बाई 241 किलोमीटर •अब सम्पूर्ण मार्ग 4 लेन बनेगा•कुल लागत 5 हजार करोड़ – सुशील कुमार मोदी 

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 12 फरवरी 2022 : पटना। राज्यसभा सांसद एवं राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री सुशील कुमार मोदी के एक प्रश्न के उत्तर में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने राज्यसभा में पिछले दिनों बताया कि बिहार में राम जानकी मार्ग की कुल लंबाई 241 किलोमीटर है और इस खंड के 4 लेन के विकास की कुल लागत 5000 करोड़ रूपया होगी , मंत्री ने बताया कि राम जानकी मार्ग बिहार के मेहरौना से शुरू होकर सिवान- मसरख- चकिया- सीतामढ़ी- भित्तामोड़ से गुजरता है और जनकपुर में समाप्त होता है। 241 किलोमीटर की लंबाई में से 4 लेन के लिए 90 किलोमीटर लंबाई का डीपीआर एवं 32 किलोमीटर हेतु 2 लेन और पेभ्ड शोल्डर का डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा 61 किलोमीटर 2 लेन और पेभ्ड शोल्डर निर्माणाधीन है एवं 58 किलोमीटर २ लेन डीएलपी के तहत है। परंतु इस मार्ग के महत्व को देखते हुए एवं पर्यटन तथा यातायात की संभावित क्षमता, जनसंख्या और भौगोलिक क्षेत्र को मिलने वाले लाभ को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने संपूर्ण 241 किलोमीटर राम जानकी मार्ग को 4 लेन में बदलने का निर्णय लिया है और उसके लिए डीपीआर सलाहकार की नियुक्ति प्रक्रियाधीन है। मंत्री ने यह भी बताया कि मेहरौना घाट- सिवान- मसरख सेक्शन  तक 4 लेन के लिए भूमि अधिग्रहण प्रक्रियाधीन है और शेष खंड के लिए डीपीआर सलाहकार की नियुक्ति के बाद यानी दो-तीन माह बाद शुरू होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network