
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 अगस्त 2023 : पटना : बिहार में मुखिया संघ की हड़ताल शुरू हो गई है. सभी पंचायतों के मुखिया अपनी मांगों को लेकर आज से 31 अगस्त तक 16 दिनों की हड़ताल पर चलें गए हैं. इस बाबत बिहार मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश कुमार राय ने विधानसभा पहुंचकर एमएलए एमएलसी से समर्थन की मांग की है. बिहार मुखिया संघ के अध्यक्ष ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार को कई बार आगाह किया गया, लेकिन सरकार ने इस पर कोई अमल नहीं किया.

मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि हमारे हड़ताल को हमें वार्ड सदस्यों का भी समर्थन मिल रहा है. विधायक, एमएलसी भी समर्थन करें, ताकि सरकार हम लोगों की मांगों को पूरा कर सकें. बिहार विधानसभा पहुंचकर एमएलए एमएलसी के बॉक्स में लेटर गिराए हैं, मेल भी किए हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में बीते कुछ दिनों में दर्जनों मुखिया की हत्या हुई है. इसी को ध्यान में रखते हुए मुखिया के लिए आर्मस लाइसेंस की मांग की गई है.
