बिहार में 50 मुखिया,55 सरपंच समेत 3522 पदों के लिए 25 मई को पंचायत उप चुनाव, राज्य निर्वाचन आयोग ने 50 मुखिया समेत 3522 पदों के लिए पंचायत उप चुनाव की तारीखें घोषित कर दी हैं।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 अप्रैल 2023 : 27 मई को होगी मतगणना,2 मई को जारी होगी अधिसूचना पंचायत उप निर्वाचन 2023 की अधिसूचना जारी होने के बाद अब पहली प्रमुख तारीख 02 मई होगी। मई दिवस के अगले दिन इस उप चुनाव के लिए प्रपत्र 5 में सूचना का प्रकाशन होगा। उसके अगले दिन, यानी 3 मई से 9 मई तक रोज सुबह 11 बजे से शाम चार बजे के दरम्यान नामांकन दाखिल होंगे। दाखिल नामांकनों की जांच 10 से 12 मई के बीच में हो जाएगी।



12 मई तक नामांकन पत्रों की जांच के बाद एक दिन 15 मई का रखा गया है नाम वापसी के लिए। दिन सुबह 11 बजे से चार बजे के दरम्यान नाम वापसी कर सकेंगे। इस तारीख को शाम चार बजे के बाद चुनाव मैदान में रहे प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 25 मई को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। इसके बाद 27 मई को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना का कार्य संबंधित प्रखंड मुख्यालय में होगा।
