
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 मार्च 2023 : पटना : बिहार बोर्ड का इंटरमीडिएट वर्षिक परीक्षा 2023 का रिजल्ट मंगलवार को घोषित हुआ. बिहार के शिक्षा मंत्री प्रो. चन्द्रशेखर ने परीक्षा परिणाम जारी किया. 1 फरवरी से 11 फरवरी 2023 तक हुई बिहार बोर्ड के इंटर परीक्षा में इस बार 13 लाख 18 हजार विद्यार्थी शामिल हुए थे.
बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षाओं में इस बार 6,73,023 छात्र और 6,31,563 छात्राएं सम्मिलित हुई थीं। इनमें से 5,51,960 छात्र और 5,39,988 छात्राएं सफल हुईं। इसका अर्थ है कि इस बार 85.5 फीसदी छात्राएं और 82.01 फीसदी छात्र सफल हुए, यानी इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी। स्ट्रीमवाइज बीएसईबी इंटर रिजल्ट आकड़ों को देखें तो आर्ट्स में 84.33 फीसदी छात्राएं और 80.16 फीसदी छात्र पास हुईं। इसी प्रकार, कॉमर्स में 96.39 फीसदी छात्राएं और 92.65 फीसदी छात्र पास हुए। साइंस की बात करें तो 86.98 फीसदी छात्र और 82.35 फीसदी छात्राएं सफल हुईं। वहीं, वोकेशनल में 78.08 फीसदी छात्राएं और 89.87 फीसदी छात्र पास हुए।


ऐसे में परीक्षा समाप्त होने के 38वें दिन परीक्षा परिणाम जारी हुआ है. 24 फरवरी से 123 केंद्रों इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों की जांच हुई थी.
इस साल 83.7 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं. बिहार बोर्ड की वेबसाइट www.biharboardonline.in या www.biharboardonline.bihar.gov.in पर परीक्षाफल चेक कर सकते है.
