
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 21 मार्च 2023 : पटना : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज यानी 21 मार्च को दोपहर 2 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनन्द किशोर, ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा. इस अवसर पर श्री दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे.

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड आज यानी 21 मार्च को दोपहर 2 बजे कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. छात्र जो भी इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के अध्यक्ष आनन्द किशोर, ने बताया कि माननीय मंत्री, शिक्षा विभाग, प्रो० चन्द्रशेखर द्वारा आज दिनांक 21.03.2023 को अपराह्न 02:00 बजे इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा, 2023 का परीक्षाफल जारी किया जायेगा. इस अवसर पर श्री दीपक कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग भी उपस्थित रहेंगे.

इससे पहले वर्ष 2022 में बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 16 मार्च को जारी किया था. वर्ष 2022 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.15% था. परीक्षा के लिए 13,25,749 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 10,62,557 उम्मीदवारों ने परीक्षा उत्तीर्ण की. बीएसईबी तीनों स्ट्रीम का रिजल्ट एक साथ जारी करेगा.
