शिक्षा विभाग के फरमान से रोष

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 16 नवंबर 2023 : बिहार के स्कूलों में छठ को लेकर छुट्टी रद्द, पढाई नहीं होगी पर नवनियुक्त शिक्षक के योगदान के लिए शिक्षक-हेडमास्टर को रहना अनिवार्य । शिक्षा विभाग के फरमान से रोष और क्षोभ है। बिहार में 17 नवंबर को छठ का नहाय सा चार दिवसीय महपर्व की शुरुआत हो रही हो। बीपीएससी से नव चयनित शिक्षकों का 21 नवम्बर तक योगदान की तिथि तय कर विभाग ने आज फरमान जारी किया है।

