आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 फरवरी 2024 : पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना से अपनी ‘जन विश्वास यात्रा’ शुरू की।तेजस्वी यादव ने कहा, जो जनता हमारी मालिक है उनके बीच हम जा रहे हैं। आज से जन विश्वास यात्रा शुरू हो रही है। नीतीश कुमार का न कोई विज़न है और न ही गठबंधन बदलने का कोई कारण है। नीतीश कुमार जनमत को अपने पैर की जूती समझते हैं, जनता उन्हें इसका जवाब देगी।
जन विश्वास यात्रा शुरू होने से पहले उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा, पूरा आशीर्वाद है। बहुत काम किया है। आगे भी काम करेगा। जनता से अपील है कि इसके मनोबल को ऊंचा करें।
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा, “…पिछली बार भी उन्होंने(नीतीश कुमार) पलटी मारी थी तब वे खुद ही आए थे, हमने नहीं बुलाया था… जांच होने दीजिए, 25 साल से हमारे ऊपर जांच हो रही है लेकिन कहां कोई नई बात निकल कर आ रही है… हमारे साथ देश और बिहार की जनता है।