चालू वित्तीय वर्ष का 26 हजार करोड रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 नवंबर 2023 : पटना। बिहार विधानमंडल का आज से शुरु पांच दिवसीय सत्र के पहले दिन चालू वित्तीय वर्ष का 26 हजार करोड रुपए का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया गया । वित्त , वाणिज्यकर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने चालू वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश किया । इसी वर्ष वित्त मंत्री ने फरवरी-मार्च के बजट सत्र में 2.61 लाख करोड रुपए का बजट पेश किया था। फिर मौनसून सत्र में 10 जुलाई को 43774 करोड रुपए का प्रथम अनुपूरक बजट पेश हुआ था अब राज्य का बजट आकार 3.30 लाख करोड से अधिक का हो गया है। संभावना है कि नये वर्ष के बजट सत्र में भी तृतीय अनुपूरक बजट पेश होगा।
द्वितीय अनुपूरक बजट में 2000 करोड रुपए समग्र शिक्षा अभियान मद में केन्द्रांशमद में प्राप्त राशि की भरपाई के लिए है। 3955.67 करोड रुपए शिक्षा विभाग के वेतनादि मद के लि हैं। 3340.61 करोड रुपए पंचायत एवंनगर निकायों के लिए राज्य वित्त आयोग की अनुशंसा का आलोक में है।