
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 अक्टूबर 2023 : पटना। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश वाई वी चंद्रचूड की अध्यक्षता में हुई कालेजियम ने पटना हाईकोर्ट के दो नये जजों की नियुक्ति की सिफारिश की है। रुद्र प्काश मिश्र और रमेश चंद मालवीय नये जज होंगे। ये दोनों को नों न्यायिक सेवा से जुड़े हे। पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता में हुई कालेजियम ने इन दो नामों की सिफारिश की थी।सीएम नीतीश कुमार ने भी सहमति दी थी।
