वे नीतीश कुमार के अंडर में काम करते रहेंगे. नीतीश कुमार ने जो काम सौंपा है उसे पूरा करेंगे

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 मार्च 2023 : पटना। विधानसभा में आज तेजस्वी बोले-न हमको मुख्यमंत्री बनना है और ना नीतीश जी को प्रधानमंत्री बनना है. हम जहां है वहां खुश हैं। बिहार विधानसभा में तेजस्वी ने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनना है. वे नीतीश कुमार के अंडर में काम करते रहेंगे. नीतीश कुमार ने जो काम सौंपा है उसे पूरा करेंगे. बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पहली दफे तेजस्वी यादव ने साफ साफ कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनना है.


तेजस्वी ने अपने भाषण का 90 परसेंट समय अपने घर हुई ईडी, सीबीआई की रेड पर सफाई देने में ही दिया। बगल में बैठे सीएम नीतीश कुमार समक्ष तेजस्वी ने कहा कि इनके नेतृत्व में काम रहे हैं, इसकी हमको खुशी है. मेरी कोई अपनी इच्छा नहीं है. हमसे ज्यादा भाग्यशाली कौन होगा. मेरे माता पिता दोनों मुख्यमंत्री रहे. हम उप मुख्यमंत्री रहे. विपक्ष के नेता रहे. और क्या चाहिये. अब हमको नीतीश जी ने जो मौका दिया उस पर खरा उतरना है. ये साबित करना है कि नीतीश जी ने जो निर्णय लिया वह सही लिया. कोई इधर उधर से बात करता है तो वह गलत बात नहीं किया करे. तरह-तरह की बातें होती हैं. कोई कुछ भी कहेगा लेकिन जब हम नीतीश जी के साथ खड़े हैं तो मजबूती के साथ खड़े हैं. डगमगाने वाले नहीं है.
