
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 24 मई 2023 : पटना। बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पटना जिला इकाई द्वारा गुरुवार को गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर बड़ी संख्या में पटना सदर एवं पटना सिटी अनुमंडल के शिक्षक शिक्षिकाओं ने अध्यापक नियमावली 2023 के विरोध में धरना दिया। इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष मंजूलता ने किया। संचालन जिला सचिव डॉ.जितेंद्र कुमार ने किया। आज के धरना कार्यक्रम को विधान पार्षद प्रो.(डॉ.) नवल किशोर यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ की लड़ाई में सड़क से सदन तक हम साथ देने का काम करेंगे। शिक्षकों के जायज मांगों के समर्थन में खड़ा रहा हूँ और आगे भी भी रहूंगा। एक तरफ सरकार बोर्ड का परिणाम प्रतिशत दिखाकर अपनी पीठ थपथपाती है वहीं दूसरी ओर शिक्षकों को अयोग्य घोषित कर रही है। सरकार नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा अविलम्ब दें। नहीं तो परिणाम बहुत बुरा होगा। सरकार को साइकिल,पोशाक व अन्य कथित योजनाओं को चलाने के लिए पैसे हैं लेकिन गरीब के बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा प्रदान करने के लिए पैसे नहीं है। यह घोर अन्याय है। इस धरना कार्यक्रम में मुख्य रूप से पटना जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष नित्यानंद सिंह,राज्य कार्यकारिणी


सदस्य सुधीर कुमार एवं गौतम महात्मा परीक्षा समिति अध्यक्ष, नारायण प्रसाद मूल्यांकन सचिव संतोष कुमार अनुमंडल सचिव पटना सदर डॉ अरुण दयाल अनुमंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, प्रमंडल सचिव पटना सुशील कुमार साहिल अनुमंडल अध्यक्ष, रणजीत कुमार सिंह जिला कार्यकारिणी सदस्य,वरीय शिक्षक नेता गौरी शंकर,वरीय शिक्षक नेता पीके मिश्रा,जिला कार्यकारिणी सदस्य पालीगंज कलावती, आशुतोष कुमार श्रीवास्तव, पूजा चौधरी,श्रुति कौशिक, राकेश रंजन,नम्रता, संगीता,सीमा कुमारी, पुष्पा शीला,ज्योति माला,अर्चना सिंह,वसुंधरा, मधुमिता,मीना कुमारी, अनिता,अजय सहित सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थी। पूर्व की तरह आज भी धरना स्थल पर शिक्षकों का जोश देखते बन रहा था बीपीएससी की परीक्षा से मुक्त करने की मांगों के समर्थन में डटे हुए थे। शिक्षकों ने एक स्वर में कहा राज्यकर्मी का दर्जा देना होगा। राज्यकर्मी का दर्जा देने तक अनवरत श्रृंखलाबद्ध तरीके से आंदोलन व प्रदर्शन होते रहेंगे। धरना कार्यक्रम को कई वरिष्ठ शिक्षकों ने भी संबोधित किया।
