कन्फर्डेशन ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष रवि गुप्ता बोले
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 सितम्बर 2023 : नवादा। कन्फर्डेशन ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष रवि गुप्ता ने कहा है कि जी 20 शिखर सम्मेलन से देश के व्यापार को रफ्तार के साथ साथ बड़ी वृद्धि होने की संभावना है, जी 20 शिखर सम्मेलन जो की नई दिल्ली में आयोजित आज से सुभारंब हुआ है , ये अनोखा अंतरराष्ट्रीय आयोजन है ! भारतीय व्यापार के लिए कई बेहतर रास्ते खोलेगा और देश भर के व्यापारी शिखर सम्मेलन में लिए जाने वाले निर्णयो का उत्सुखता से इंतजार करेंगे , कन्फर्डेशन ऑल इण्डिया ट्रेडर्स (कैट) के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष रवि गुप्ता जी ने बताया कि हम वित्तीय समावेश और ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (G20) अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग का प्रमुख मंच है। यह सभी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आर्थिक मुद्दों पर वैश्विक संरचना और अधिशासन निर्धारित करने तथा उसे मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा , ये हम सभों के लिए गर्व का विषय है की ये जी 20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत कर रहा है ,हम सभी व्यापारियों को भारत और बिहार में बयापार के लिए आपार संभावनाएं बनेगी , रवि गुप्ता ने बताया कि इसमें G20 सदस्य देशों के राष्ट्रप्रमुखों के अलावा नौ अन्य देशों को आमंत्रित किया गया है. साथ ही यूनाइटेड नेशंस, इंटरनेशनल मोनेटरी फंड, वर्ल्ड बैंक, वर्ल्ड हेल्थ ऑरगेनाइजेशन, वर्ल्ड ट्रेड ऑरगेनाइजेशन जैसे संगठन को बुलाया गया है.
जी20 की मेजबानी भारत के लिए काफी बड़ा मौका है और गर्व का विषय है !इससे भारत को क्या फायदा होने वाला है ! हमारे कैट बिहार के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा जी ने भी खूब सरना की और बताया जी-20 का मूल एजेंडा आर्थिक सहयोग और वित्तीय स्थिरता का है, लेकिन समय के साथ व्यापार, जलवायु परिवर्तन, सस्टेनेबल डेवलपमेंट, स्वास्थ्य, कृषि और भ्रष्टाचार निरोधी एजेंडा भी इसमें शामिल कर लिया गया है ! कैट के चेयरमैन राजेश गुप्ता ने भी दुनिया की जीडीपी में 85 फीसदी हिस्सा जी-20 देशों का है. वहीं दुनिया के व्यापार में 75 फीसदी की हिस्सेदारी भी इन्हीं की है. इस लिहाज से ये सम्मेलन बहुत महत्वपूर्ण है. इसकी मेजबानी से भारत को वैश्विक मंच पर प्रमुख खिलाड़ी बनने का मौका मिल रहा है.! G – 20 शिखर सम्मेलन को नवादा कन्फर्डेशन ऑफ ऑल इण्डिया ट्रेडर्स ( कैट ) के सारे सदस्य सुजीत कुमार सोनी जी , मुन्ना कुमार , सुनील कुमार साहू , अविनाश कुमार सिंह, शशिभूशन सिंह अधिवक्ता , रणजीत कुमार एल॰आई॰सी॰, दीपक कुमार , अमित कुमार , सोनू कुमार , गोरे लाल जी , टिशू कुमार , के साथ साथ तमाम सदस्यगण ने सहराना की !