छह अज्ञात अपराधियों ने तीन बाईक पर सवार होकर कट्टा पुल के नजदीक पहले घात लगाकर घटना को दिया अंजाम

लगभग दस बजे सुबह की घटना

बेहतर ईलाज के लिए घायल संचालक को हायर सेन्टर रेफर

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 01 जुलाई 2022 : अमदाबाद /कटिहार : प्रखंड क्षेत्र के मनिहारी – अमदाबाद मुख्य सड़क मार्ग पर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े सीएसपी संचालक को गोली मारकर अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 10 लाख रुपए नगद, एक लैपटॉप व एक मोबाइल लुटकर फरार हो गया। यह घटना दिन लगभग दस बजे की बतायी जा रही है। जानकारी के अनुसार सुरापार टाल, मनिहारी निवासी सीएसपी संचालक अखिलेश कुमार (25) पिता गुप्तेश्वर कुंवर प्रत्येक दिन के तरह गुरुवार को भी अपने घर से अमदाबाद प्रखंड में स्टेट बैंक का सीएसपी केंद्र जा रहे थे। उसी दौरान मनिहारी – अमदाबाद के मुख्य मार्ग पर कट्टा पुल से थोड़ा आगे बढ़ने पर सुनसान जगह पर तीन मोटरसाइकिल पर आधा दर्जन की संख्या में अपराधियों ने उसे रोककर दो गोली मारी। एक गोली उसके हाथ पर जबकि दूसरी गोली पेट पर लगी। जबकि एक गोली हवा में फायरिंग किया। बाईक पर इसके साथ बैठे व्यक्ति छोटू कुमार जान बचाकर भाग निकला। अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 10 लाख नकदी समेत लैपटॉप मोबाइल एवं कागजात छीन कर बंगाल की ओर फरार हो गया। घायल सीएसपी संचालक को ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद लाया गया। घटना की सूचना मिलते ही अमदाबाद थानाध्यक्ष संजय कुमार अपने दलबल के साथ पीएचसी पहुंचे एवं घायल सीएसपी संचालक से पूरे घटना की जानकारी ली। घायल सीएसपी संचालक को प्राथमिक उपचार के बाद कटिहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। अमदाबाद थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े इस तरह की वारदात प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। पुलिस द्वारा बराबर सीएसपी संचालकों को मोटी रकम ले जाते समय पुलिस को सूचना देने की बात कही जाती है। उसके बावजूद सीएसपी संचालकों द्वारा भी लापरवाही बरती जाती है। पुलिस अपराधी के धरपकड़ के लिए जगह जगह छापेमारी कर रही है। घायल का भाई भी मनिहारी में एसबीआई का सीएसपी संचालक हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network