कुल 297 मतदाताओं में से 278 मतदाताओं ने मतदान में लिया भाग
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 30 सितम्बर 2023 : शेखपुरा। शनिवार की देर शाम को जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव का परिणाम आते ही कहीं खुशी तो कहीं गम का आलम छा गया। जिला अधिवक्ता संघ के द्विवार्षिक चुनाव में विनोद कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद पर और विपिन कुमार सिंह महासचिव पद पर विजय प्राप्त किया। इस चुनाव में उपाध्यक्ष के लिए पद पर मनोज कुमार मन्नू और वीरेंद्र कुमार विजय हुए ।जबकि संयुक्त सचिव पद पर चंद्रमौली प्रसाद यादव और नागेश्वर प्रसाद विजय रहे ।सहायक सचिव पद पर अनंत कुमार और महेंद्र प्रसाद सिंह ने विजय हासिल की । अंकेक्षक पद पर बसंत पांडे भारी मतों से विजय हुए। कोषाध्यक्ष पद पर शकील अहमद ने जीत दर्ज की। जबकि कार्यकारिणी के पद पर अंजन कुमार, पंकज कुमार बेनीगंज ,मनीषा कुमारी, पंकज कुमार पनहेसा,ओमप्रकाश, सदन प्रसाद सिंह, राजेश कुमार ने जीत दर्ज की।
इस चुनाव को लेकर गहमहाहमी के बीच आज सवेरे मतदान शुरू हुआ। जिला अधिवक्ता संघ के 297 मतदाताओं में से 278 मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। देर शाम चुनाव परिणाम की घोषणा करते हुए निर्वाचित पदाधिकारी श्री कृष्णा तिवारी ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए सर्वाधिक 187 मत विनोद कुमार सिंह को प्राप्त हुआ। जबकि महासचिव पद पर विपिन कुमार सिंह ने कड़े टक्कर में निवर्तमान अध्यक्ष अरविंद कुमार को मात्र सात मत से पराजित किया। महासचिव पद पर किस्मत अजमा रहे सुशील कुमार को महज 53 मत प्राप्त हुआ। जबकि अन्य तीन प्रत्याशी को 17 मत से भी काम प्राप्त हुए ।चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से विजय उम्मीदवार के समर्थकों ने उन्हें फूल माला से लाद दिया। चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद जिला अधिवक्ता संघ परिसर में देर शाम तक जश्न का माहौल बना रहा।