
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 जुलाई 2023 : सारण : बनियापुर (सारण) थाना क्षेत्र के बारोपुर गाव मे आपसी विवाद कर जान मारने की नियत से धारदार हथियार से जख्मी किए जाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है। घटना के संबंध मे स्थानीय पीड़ित अभिशेक् कुमार सिंह ने बताया है कि अपने मुर्गी फार्म पर आया तभी गाव के राहुल कुमार् कृनाल् कुमार अमित कुमार सिंह रौनक़ कुमार आकर गाली गलौज करने लगे , जब मै स्थानीय मुखिया के पास जा रहा था तभी रास्ते मे घेर कर धारदार हथियार से हमला कर दिए, जिससे सिर मे कट गया साथ ही हमारे एक साथी मनीष का भी सर फार दिए।मामले मे पुलिस घटना की अनुसन्धान मे जुट गयी है।
