रोहतास ज़िला से 300 छात्र हुए सम्मानित।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 अगस्त 2023 : पटना : प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसिएशन के बैनर तले रवींद्र भवन पटना में आयोजित ग्यारहवाँ छात्र सम्मान समारोह में बिहार के सभी 38 ज़िलों से 3178 छात्रों को सम्मानित किया जा रहा है। इस समारोह में रोहतास ज़िला से 300 छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस समारोह का उद्घाटन प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रेन वेलफ़ेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद , राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ एस पी वर्मा , रोटरी क्लब के 2021-22 के वर्ल्ड प्रेसिडेंट शेखर मेहता , आईएएस देवेश सेहरा ने संयुक्त रूप द्वीप प्रज्वलित कर के किया।

इस कार्यक्रम में बच्चों को संबोधित करते हुए रोटरी क्लब के पूर्व वर्ल्ड प्रेसिडेंट ने कहा की हर विद्यालय में कक्षा ६ से पढ़ने वाले विद्यार्थियों को एक वयस्क को शिक्षित करने का बीड़ा उठाना पड़ेगा तभी भारत की साक्षरता 90 प्रतिशत हो पाएगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने कहा की एसोसिएशन के बैनर तले यह ग्यारहवाँ छात्र सम्मान समारोह आयोजित किया जा गया है जिसके बिहार के सभी अड़तीस ज़िलों के होनहार नौनिहालों को सम्मानित वैसे आईएएस पदाधिकारियों के द्वारा करवाया जा रहा है जिन्होंने बिहार के तरक़्क़ी में अपनी छाप छोड़ी है ताकि बच्चों के प्रोत्साहन में कोई कमी ना रह जाये।

https://youtu.be/wbm9rlA22ms

राष्ट्रीय संयुक्त सचिव डॉ एस पी वर्मा ने कहा की संगठन के बैनर तले पूरे भारतवर्ष के सभी राज्यों के सभी ज़िलों को एक सूत्र में पिरोने का कार्य राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कर दिखाया है। इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यार्थीयो का बौद्धिक विकास होता है। साथ ही विद्यार्थियों को बड़े बड़े अधिकारियों के आशीर्वचन भी मिलते है। रोहतास ज़िला के विभिन्न प्रखंड से 300 विद्यार्थियों को भी इस सम्मान समारोह में सम्मान पाना गर्व का विषय है। इस संगठन का मूल उद्देश्य सभी विद्यार्थियों के मनोबल को बढ़ाना है ताकि वे सभी अपने चुने हुए उद्देश्य को पूरा करने के लिए जी तोड़ मेहनत करें क्यूकी सफलता सिर्फ़ अथक प्रयास एवं मेहनत से ही हासिल होती है। सफलता पाने क़ा कोई शॉर्ट कट नहीं होता है। इसलिए सभी विद्यार्थी पूर्णतः अपने निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने में मेहनत करें।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रोहतास ज़िला अध्यक्ष रोहित वर्मा ज़िला उपाध्यक्ष सुभाष कुमार कुशवाहा ज़िला सचिव कुमार विकास प्रकाश , महासचिव संग्राम कांत , संयुक्त सचिव समरेंद्र कुमार , संयुक्त सचिव अनिल कुमार शर्मा , संयुक्त सचिव सुनील कुमार , ज़िला संयोजक धनेंद्र कुमार , अभिजीत आनंद , सुनील कुमार पांडेय , ज़िला महामंत्री संजय त्रिपाठी , महामंत्री सुरेश गुप्ता , महामंत्री राजीव रंजन , ज़िला कोषाध्यक्ष तेज नारायण पटेल ने अहम योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network