सद्गुरु कबीर जयन्ती समारोह

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2023 : पटना। आचार्य गद्दी कबीर मठ फतुहा में कबीर जयन्ती समारोह का आयोजन किया गया इस अवसर पर आश्रम के महंथ ब्रजेश मुनि ने मुख्य अतिथि तख़्त हरिमंदिर साहिब गुरुद्वारा से पधारे जत्थेदार ज्ञानी रणजीत सिंह गौहर-ए-मस्कीन ने कहा यह गुरु नानक देव जी और सतगुरु कबीर का मिलन स्थल हैl

गुरुनानक देव जी द्वारा खनवाया कुआं इस स्थान के महत्व को उजागर करता है lहमारी भावना है की इस स्थान का विकास सिख तीर्थ के रूप में हो जिस कुआं के साथ गुरु नानक देव का नाम जुड़ा है उसका जल अमरित जल है lउसका पान करने का अवसर सब को मिले इसलिए यहॉं भी गुरुद्वारा का निर्माण हो और गुरुद्वारा की परम्परा के अनुसार यहां भी दिन रात लंगर चले दुनियां भर से तख़्त हरिमंदिर साहिब आनेवाले सिख श्रद्धालु यहां से भी जुड़ें फतुहां कबीर मठ का विकास ऐसा हो की यहां के स्थानीय लोगों को इसका लाभ मिले उन्होंने कहा की यह पटना साहिब गुरुद्वारा आनेवालों के लिए सिखों का आठवां गुरुद्वारा और तीर्थ बने इसके लिए हर संभव कोशिश की जाएगी

विधान सभा में सत्तारूढ़ दाल के सचेतक विधायक रत्नेश सदा ने कहा वर्तमान में जाति धर्म के भेदभाव से मुक्त समरस मानव समाज का निर्माण करने के लिए सद्गुरु कबीर साहेब के वचनो से जन जीवन को जोड़ना जरूरी हैl राघोपुर पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा सद्गुरु कबीर साहेब ने सभी को एक मनुष्य जाति का बताकर मानवता का जो पाठ बताया उड़े आत्मसात करना चाहिए l नागरिक समिति फतुहा के अध्यक्ष नगर परिषद् के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद सिंह ने कहा कबीर मठ फतुहा का आध्यात्मिक धरोहर है इसका सर्वांगीण विकास होने से फतुहा का विकास होगा l कबीर मठ के विकास हेतु समर्पित महंथ ब्रजेश मुनि ने कहा यदि धार्मिक न्यास बोर्ड का अपेक्षित सहयोग रहा तो कबीर मठ फतुहा विकास का नया आयाम गढ़ेगा l
इस अवसर पर कटैया स्थान के महंथ राम शरण दास, स्थानीय नेता राणा राजेंद्र पासवान, सेवादार बलराम सिंह, मंजीत सिंह, प्रो. अनंत आशुतोष द्विवेदी, नामदेव गुरुद्वारा के सरदार नीतू सिंह, रजिंदर सिंह काके मठ की न्यास समिति की सदस्य शारदा देवी प्रतिमा पांडे ,सहित कई साधु संत और फतुहा के श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाया इस अवसर पर आगंतुक श्रद्धालुओ ने भंडारा प्रसाद ग्रहण किया l
