आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 अक्टूबर 2023 : भभुआ (कैमुर) : कैमुर ज़िला मुख्यालय भभुआ के पटेल चौक स्थित नवनिर्मित कैलिबर संस्थान का विधिवत उद्घाटन बिहार राज्य के प्रसिद्ध शिक्षा विद् डॉ एस० पी० वर्मा एवं भभुआ विधानसभा के माननीय विधायक श्री भरत बिंद ने संयुक्त रूप से फ़ीता काँट कर किया।
कैलिबर सेलून का उद्घाटन के पश्चात द्वीप प्रज्वलित किया गया जिसमें शिक्षा विद् एस पी वर्मा , माननीय विधायक श्री भरत बिंद , रोहित वर्मा , पत्रकार राजू दुबे , अभिषेक कुमार राय , कैलिबर सेलून संस्थापक रोहित कुमार एवं विवेक वर्मा ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित किया।
रोहित कुमार एवं विवेक वर्मा ने सभी सम्मानित अतिथियों को अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
माननीय विधायक श्री भरत बिंद ने कहा कि कैमुर ज़िला में इस तरह के संस्थान खुलना बिहार के प्रगति का सूचक है। वर्तमान राज्य सरकार की मेहनत के वजह से व्यवसायी बेख़ौफ़ अपने संस्थानों को नये आयाम देने में लगे हुए है जिससे राज्य का चौमुखी विकास हो रहा है।
शिक्षा विद् डॉ एस पी वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कैलिबर सेलून के संस्थापक रोहित कुमार के द्वारा रोहतास ज़िला मुख्यालय सासाराम में सेलून का कुशल संचालन किया जा रहा है। अब इस सेलून के माध्यम से कैमुर ज़िला वासी भी विश्व स्तरीय सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे।
मौक़े पर लायंस क्लब ऑफ सासाराम के पवन कुमार प्रिय , अभिषेक सिंह , रजनीश कुमार पाठक , निखिल आदित्य चौधरी , मनीष अग्रवाल समेत अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।