
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 20 फरवरी 2023 : पटना : आज की बड़ी खबर बिहार से सामने आई है। जहां उपेंद्र कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार को झटका देते हुए जेडीयू से इस्तीफा देकर नई पार्टी बनाने का ऐलान कर दिया है। आज उपेंद्र कुशवाहा ने राजधानी पटना के मौर्या होटल में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की थी। जिसमें उन्होंने दावा किया कि वह किसी भी हाल में बिहार में वापस जंगलराज नहीं होने देंगे और वह पार्टी से इस्तीफा दे रहे हैं।

बता दें, उन्होंने नयी पार्टी राष्ट्रीय लोक जनता दल बनाने का फैसला लिया है। यही असली जेडीयू है। कुशवाहा ने विधान परिषद से इस्तीफा देने का भी एलान कर दिया है। कुशवाहा ने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि वह काफी समय से सुशासन बाबू से हिस्सेदारी मांग रहे थे। लेकिन बाद में उन्हें एहसास हुआ कि सीएम नीतीश कुमार के पास अब कुछ भी बचा नहीं है। उन्होंने सब कुछ गिरवी रख दिया है।

वहीं, कुशवाहा ने अपने बयान में कहा कि नीतीश कुमार से अलग होने का फैसला आसान नहीं था। उन्होंने कई दिनों तक बिहार से सारे जेडीयू कार्यकर्ताओं को पटना बुलाया था। सभी के साथ विचार-विमर्श करके यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि समता पार्टी औऱ जेडीयू की स्थापना ही बिहार से जंगलराज के खात्मे के लिए हुई थी। लेकिन नीतीश कुमार बिहार को उसी गर्त में ढ़केलने पर आमदा हैं। ऐसे में अब इसके अलावा कोई रास्ता नहीं बचा कि नीतीश कुमार के हाथों से वह विरासत ले लिया जाये जो जनता ने उन्हें सौंपा था।

वहीं, कुशवाहा ने अपने बयान में कहा कि नीतीश कुमार से अलग होने का फैसला आसान नहीं था। उन्होंने कई दिनों तक बिहार से सारे जेडीयू कार्यकर्ताओं को पटना बुलाया था। सभी के साथ विचार-विमर्श करके यह फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि समता पार्टी औऱ जेडीयू की स्थापना ही बिहार से जंगलराज के खात्मे के लिए हुई थी। लेकिन नीतीश कुमार बिहार को उसी गर्त में ढ़केलने पर आमदा हैं। ऐसे में अब इसके अलावा कोई रास्ता नहीं बचा कि नीतीश कुमार के हाथों से वह विरासत ले लिया जाये जो जनता ने उन्हें सौंपा था।
