19-20 फरवरी की बैठक से जदयू को लेना-देना नहीं,शरीक होने वाले कार्रवाई को चेताया

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 06 फरवरी 2023 : पटना । जदये के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह आज बोले-उपेन्द्र कुशवाहा जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष नहीं सिर्फ एमएलसी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद संसदीय बोर्ड नही बना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी आज उपेंद्र कुशवाहा पर बरसे। जहां जाना है जाएं। पार्टी ने उन्हे जगह और इज्जत दी । अब उनकी भाषा बदली है। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा पहले ही कह चुके हैं उपेन्द्र कुशवाहा पार्टी में नहीं हैं। उनकी राह अलग है। 19-20 फरवरी की बैठक से जदयू को लेना-देना नहीं, शरीक होने वाले कार्रवाई को चेताया है।
