आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 26 सितम्बर 2024 : बिहार सरकार ने सभी जिलों के DM को भेजा पत्र, 31 अक्टूबर से पहले तक सभी CO-DCLR-ADM भूमि संबंधी 9 तरह की दे जानकारी,अंचल कार्यालयों से भूमि से संबंधित छह तरह की मांगी गई है जानकारी, उक्त जानकारी मे गैरमजरूआ आम, गैर मजरूआ मलिक, कैसर-ए-हिंद की सूची, इसके अलावे बंदोबस्त भूमि की सूची है शामिल, अब देना होगा प्रश्रय प्राप्त रैयतों की भी सूची, चौथे नंबर पर भू-हदबंदी अधिनियम के तहत अधिशेष अर्जित भूमि की भी देनी होगी विवरणी, क्रय नीति के तहत सुयोग्य श्रेणी के लिए क्रय की गई भूमि की जानकारी और भूदान से वितरित भूमि की सूची प्रोफार्मा में भरकर उपलब्ध कराए जानकारी।