मुंबई में होगी अगली बैठक
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 18 जुलाई 2023 : अब लडाई होगी INDIA बनाम NDA कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी पार्टियों की बैठक हो रही है. इसमें 25 से ज्यादा पार्टियां शिरकत कर रही हैं. बैठक में गठबंधन के नाम पर अंतिम फैसला हो गया है. NDA से मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों ने अपने गठबंधन को INDIA नाम दिया है.
2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को शिकस्त देने के लिए कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस समेत 25 से ज्यादा दल एक मंच पर आए हैं. कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इन पार्टियों की बैठक हो रही है, जिसमें गठबंधन के नाम पर मुहर लग गई है. NDA से मुकाबला करने के लिए विपक्षी पार्टियों ने अपने गठबंधन को INDIA नाम दिया है. इसमें I-इंडिया, N- नेशनल, D- डेमोक्रेटिक, I- इंक्ल्यूसिव और A- अलायंस है. शिवसेना (UBT) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने इसे लेकर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा, 2024 में Team INDIA बनाम NDA होगा. चक दे INDIA