आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 मई 2023 : लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गुरुवार को 37 जिलों में वोट डाले गए। राज्य में कुल 52 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के 37 जिलों में कुल 52 फीसदी मतदान हुआ है, जिसमें अमरोहा 63.41 प्रतिशत, आगरा 40.32, उन्नाव 58.96, कुशीनगर 64.11, कौशांबी 56.95, गाजीपुर 56.95,गोंडा 59.97,गोरखपुर 42.43, चंदौली 63.82, जालौन 57.98, जौनपुर 57.56, झांसी 53.68, देवरिया 42.95, प्रतापगढ़ 57.88, प्रयागराज 33.61, फतेहपुर 56.79, फिरोजाबाद 52.26, बलरामपुर 55.63, बहराइच 52.97, बिजनौर 58.89, मुजफ्फरनगर 57.24,लखनऊ 38.62, मथुरा 44.3, मैनपुरी 56.5, मुरादाबाद 50.1,महराजगंज में 66.48, रामपुर में 52.16, रायबरेली 53.06, लखीमपुर खीरी 48.48, ललितपुर 58.76, वाराणसी 40.58, श्रावस्ती 59.92, शामली 65.2, संभल, 53.33, साहरनपुर में 56.37, सीतापुर 55.87, हरदोई में 62.62 फीसद मतदान हुआ है।

राज्य निर्वाचन आयोग आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि सभी जगह शांतिपूर्वक मतदान हुआ है। चंदौली की नगर पंचायत चकिया के वार्ड-3 के एक सदस्य का नाम मतपत्र में गलत होने के कारण यहां फिर से मतदान कराया जाएगा।

गौरतलब हो कि नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। शाम छह बजे तक लगभग सभी बूथों पर मतदान समाप्त हो गया। पहले चरण में प्रदेश के नौ मंडलों के 37 जिलों में 10 नगर निगमों, 104 नगर पालिका परिषदों और 276 नगर पंचायतों के चुनाव होंगे। 7593 पदों के लिए 44 हजार से अधिक उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला देर शाम ईवीएम में कैद हो गया। अब दूसरे चरण का चुनाव 11 मई को होना है, इसके बाद दोनों चरणों के मतदान की काउंटिंग 13 मई को होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network