आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 31 जुलाई 2023 : लखनऊ (उत्तर प्रदेश). पश्चिम बंगाल के पंचायत चुनावों में ‘बड़े पैमाने पर हिंसा’ को लेकर ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए और पूछा कि क्या तृणमूल कांग्रेस ‘देश को पश्चिम बंगाल बनाना चाहती है.’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने अपने आलोचकों पर भी हमला बोला और कहा कि पिछले छह वर्षों से उत्तर प्रदेश में ‘कोई दंगा नहीं हुआ, कोई कर्फ्यू नहीं लगा’ और सभी त्योहार शांति से मनाए गए.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आगे कहा, ‘हमने दिखावा या पाखंड का सहारा नहीं लिया. चुनाव लड़ने का अधिकार सभी को है और यह मिलना भी चाहिए. वे चुनाव लड़ सकते हैं और यदि सक्षम हैं तो जीतेंगे. अगर हम सक्षम हैं तो जीतेंगे, अगर नहीं हैं तो हारेंगे और ऐसा ही होना भी चाहिए. यदि व्यक्ति प्रतिद्वंद्वी है और जीतने में सक्षम है, तो उसे जीतना चाहिए. यह एक लोकतांत्रिक अधिकार है. हम उन्हें इससे वंचित नहीं कर सकते.’
उन्होंने कहा, ‘मैं छह साल से अधिक समय से राज्य का मुख्यमंत्री हूं, मेरी पार्टी ने मुझे मार्च 2017 में जिम्मेदारी दी और तब से एक भी दंगा नहीं हुआ. आप मुझे बताएं कि जब दंगे होते हैं तो केवल हिंदू ही मरते हैं? सिर्फ हिंदू की संपत्ति जलती है? जब दंगे होते हैं तो दोनों समुदायों के लोग मरते हैं, दोनों समुदायों की संपत्ति जल जाती है और दोनों समुदायों की बेटियां समाज में दुष्ट तत्वों से असुरक्षित होती हैं, जब कर्फ्यू लगता है तो पूरा बाजार प्रभावित होते हैं.’