Delhi Election Polling Report 2025: शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत मतदान दर्ज
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 February 2025 : नई दिल्ली । Delhi Election Polling Report : दिल्ली चुनाव के लिए मतदान जारी है। चुनाव आयोग के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में शाम 5 बजे तक 57.70 प्रतिशत वोटिंग हुई है। दिल्ली में दोपहर 3 बजे तक 46.55 प्रतिशत,सुबह 11 बजे तक 19.95 प्रतिशत तो वहीं, सुबह नौ बजे तक 8.03 प्रतिशत वोट दर्ज किया गया था।दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदान के बीच सीलमपुर विधानसभा में मतदाताओं ने हंगामा करते हुए गंभीर आरोप लगाए हैं। वोटर्स का आरोप है कि उन्हें वोट डालने नहीं दिया जा रहा है।

दरअसल, सीलमपुर विधानसभा एक मुस्लिम बहुल क्षेत्र है। सुबह सात बजे से दिल्ली की सीलमपुर विधानसभा पर वोट डाले जा रहे हैं। हालांकि, भाजपा ने सीलमपुर में बुर्के की आड़ में फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया, जिसके बाद लोगों ने आर्यन पब्लिक स्कूल के पास हंगामा किया। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है।वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच आप नेता सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली पुलिस पर चिराग दिल्ली के मतदान केंद्र पर लोगों को वोट डालने से रोकने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि पुलिस ने वहां बैरिकेडिंग कर दी है, जिससे गरीब और सामान्य मतदाताओं को परेशानी हो रही है। सौरभ भारद्वाज ने वीडियो बनाते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा, “आप सुबह से ही चुनाव को प्रभावित करने के लिए यहां खड़े हैं। यहां बैरिकेड क्यों लगाए गए हैं? दिल्ली पुलिस के किस वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें बैरिकेड लगाने के लिए कहा है? यह सब गरीब लोगों को परेशान करने के लिए किया जा रहा है। मालवीय नगर के एसीपी और एसएचओ खुलेआम यह सब कर रहे हैं।”
