आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 13 अगस्त 2023 : नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र शुक्रवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया. मणिपुर में हिंसा को लेकर पूरा सत्र हंगामेदार रहा. अविश्वास प्रस्ताव को लेकर यह सत्र सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण रहा। मणिपुर हिंसा को सरकार और विपक्ष के बीच तकरार अंतहीन रहा। दिल्ली शासन विधेयक पर राज्यसभा में विपक्ष की भद्द पिटी। लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी और राघव चड्ढा को निलंबित किया गया, मणिपुर के मुद्दे पर गृह मंत्री ने विस्तार से जानकारी दी. पीएम मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान विपक्ष पर करारा प्रहार किया. इस दौरान कई महत्वपूर्ण बिल भी पारित हुए. ब्रिटिश शासन के तीन कानून का नाम बदलने सहित व्यापक बदलाव संबंधी विधेयक पेश कर स्टैडिंग कमिटी के हवाले किये गये।