आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 05 जून 2023 : रेल मंत्री अश्विन वैष्मव बोलू -बालासोर रेल हादसे की होगी सीबीआई जांच ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे की वजह सामने आई है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में बदलाव को वजह बताया है.रविवार (4 जून) को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे बोर्ड ने इस बारे में जानकारी दी. रेल मंत्री ने कहा कि हादसे की वजह सिग्नल के लिए जरूरी प्वाइंट मशीन और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से संबंधित है. उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग में हुए बदलाव की पहचान कर ली गई है.
वहीं, रेलवे बोर्ड की सदस्य जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि हादसा सिग्नलिंग में आई दिक्कत की वजह से हुआ. उन्होंने इलेक्ट्रोनिक इंटरलॉकिंग को टैंपर प्रूफ बताया. हालांकि, उन्होंने कहा कि यह एक तरह की मशीन है, इसलिए .01 फीसदी (फेलियर) गड़बड़ी की गुंजाइश रहती है. आखिर क्या होता है इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग, आइए समझते हैं.शुक्रवार शाम करीब 7 बजे ओडिशा के बालासोर में बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस के मुख्य लाइन के बजाय लूप लाइन में जाने से भयानक हादसा हो गया था. कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी एक मालगाड़ी से भिड़ गई थी, इसकी चपेट में बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस भी आ गई थी. इस हादसे के कारण 275 लोगों ने जान गंवा दी. हालांकि, पहले बताया गया था कि 288 लोगों की मौत हुई. ओडिशा के मुख्य सचिव ने रविवार को साफ किया कि जान गंवाने वालों का आंकड़ा 275 है. हादसे में एक हजार से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.