राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 24 जुलाई को समाप्त होगा कार्यकाल
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 10 जून 2022 : दिल्ली : राष्ट्रपति का 18 जुलाई को होगा चुनाव, 15 जून को अधिसूचना।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 24 जुलाई को समाप्त होगा कार्यकाल । निर्वाचन आयोग ने आज राष्ट्रपति चुनाव 2022 की तारीख का ऐलान कर दिया है. यमुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव के लिए अधिसूचना 15 जून को जारी की जाएगी और 29 जून नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख होगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए 18 जुलाई को वोटिंग होगी और 21 जुलाई को मतों की गिनती होगी मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. इस चुनाव में सांसदों और विधायकों वाले निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे.
