22वें लॉ कमीशन के विचाराधीन है यूनिफॉर्म सिविल कोड का मसला

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 02 फरवरी 2023 : नई दिल्ली। देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने को लेकर सरकार ने अब तक कोई निर्णय नहीं लिया है. कानून मंत्री किरन रिजिजू ने राज्यसभा में ये जानकारी दी है. किरन रिजिजू ने गुरुवार को राज्यसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर एक सवाल के जवाब में ये बाते कही. उन्होंने ये भी बताया कि लॉ कमीशन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इससे जुड़ा मामला अब 22वें लॉ कमीशन में है.
