डॉ. सीवी आनंद बोस भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी हैं। वर्तमान मेघालय सरकार में वह सलाहकार हैं।

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 17 नवम्बर 2022 : पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल के नाम का एलान हो गया है। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि डॉक्टर सीवी आनंद बोस बंगाल के अगले गवर्नर होंगे।जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति बनने के बाद मणिपुर के राज्यपाल ला गणेशन बंगाल के गर्वनर का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं। डॉ. सीवी आनंद बोस भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी हैं। वर्तमान मेघालय सरकार में वह सलाहकार हैं। वह लोक सेवक, आवास विशेषज्ञ, लेखक और वक्ता भी हैं। वे विश्वविद्यालय के कुलपति से लेकर भारत सरकार के सचिव, मुख्य सचिव का पद भी संभाल चुके हैं। इसके अलावा वे हैबिटेट अलायंस के अध्यक्ष भी हैं और यूएन हैबिटेट गवर्निंग काउंसिल के सदस्य भी रह चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network