
नई दिल्ली,17 सितम्बर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने जन्मदिन के मौके पर द्वारका, नई दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर में विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर “प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना” को लॉन्च किया है। इस यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में 18 विश्वकर्माओं (जिन्हें आज प्रमाण पत्र दिए गए) के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्लिक करवाई तस्वीर।पीएम नरेंद्र मोदी ने 18 विश्वकर्माओं को प्रमाण पत्र दिया। इसमें छोटी नाव बनाने वाले, कारपेंटर, कृपाण बनाने वाले, लौहार, थर्मल और टूल किट बनाने वाले, ताला बनाने वाले, मूर्तिकार, सुनार, कुम्हार, मोची, मिस्त्री, टोकरी बनाने वाले, खिलौने बनाने वाले, नाई, मालाकार, धोबी, दर्जी और मछली पकड़ने का जाल बनाने वाले कारीगर शामिल थे।

इस नयी योजना के लिए कुल 13 हजार करोड़ रुपये का फंड बना है। इससे पारंपरिक काम करने वालों को फायदा होगा। योजना के लाभार्थी को बेसिक और एडवांस ट्रेनिंग दी जाएगी। 5 फीसदी की दर से लोन मिलेगा। 3 लाख रुपये तक का लोन 18 करोबार योजना में शामिल किए गए हैं। वस्तुत: कारीगरों ओर शिल्पकारों को लाभ मिलेगा।वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट सत्र के दौरान केंद्र सरकार की तरफ से प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल सम्मान योजना की घोषणा की गई थी।
