
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 28 मार्च 2023 : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी संसदीय दल की बैठक में सभी सांसदों को टास्क दिया है और उन्हें 15 मई से 15 जून तक अपने अपने क्षेत्र में रहने का निर्देश दिया है. पीएम मोदी ने कहा कि सरकार के 9 साल पूरा होने का कार्यक्रम बनाकर पूरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार करना है. एक महीने का पूरा कार्यक्रम बनाकर पीएमओ को शेयर करना है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 6 अप्रैल से 14 अप्रैल समाजिक न्याय पखवाड़ा मनाया जाए.
