आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 29 जुलाई 2023 : नई दिल्ली। मोदी सरकार में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर शनिवार को बड़ा दावा दिया है। आठवले ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे हैं। वो हमारे पास कभी भी आ सकते हैं। उनसे जब पूछा गया कि क्या वह नीतीश कुमार से मिलेंगे? इस सवाल के जवाब में आठवले ने कहा, ‘वे इस बार उनसे नहीं मिल सकते, वैसे बीजेपी कई बार खुले मंच से बोल चुकी है कि वह किसी भी हाल में अब नीतीश कुमार को साथ नहीं लेंगे।’
रामदास आठवले ने कहा, ‘हम उनकी (नीतीश) गैरमौजूदगी को महसूस करते हैं। उन्हें विपक्ष की मुंबई बैठक से दूर रहना चाहिए। जब वह अटलजी की सरकार में रेल मंत्री थे, तबसे हम साथ हैं। हम अब भी उनका सम्मान करते हैं। अगर उन्हें आरजेडी में जाना ही था, तो एनडीए में वापस क्यों आए? वह एनडीए में वापस आ गए। आठवले ने कहा कि बिहार के लोग हमारे लोग हैं। नीतीश हम सभी के मित्र हैं। हमने उन्हें सीएम बनाया, जबकि उनकी पार्टी के पास विधानसभा में केवल 44 सीटें थीं।’
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बिहार में अन्य राज्यों की तुलना में एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ अत्याचार के मामले ज्यादा हैं। मैं सीएम नीतीश कुमार से इस पर विशेष ध्यान देने की अपील करता हूं।