पेसे लेकर सवाल करने का है आरोप

आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 08 दिसंबर 2023 : नई दिल्ली। लोकसभा में शुक्रवार को टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा से जुड़ी रिपोर्ट पेश की गई. उनपर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप है. बीजेपी के सांसद निशिकांत दुबे ने उनपर आरोप लगाया था. जांच में महुआ दोषी पाई गईं. उनकी सांसदी चली गई है.संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पर एक्शन के लिए प्रस्ताव पेश किया था. महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप था.

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ पर आरोप लगाया था. टीएमसी सांसद ने इसके बाद दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. उन्होंने मानहानि का केस भी दर्ज कराया था.महुआ मोइत्रा के खिलाफ लोकसभा में प्रस्ताव पास हुआ. इससे पहले सदन में चर्चा हुई.स्पीकर ओम बिरला ने कहा, हम यहां न्याय नहीं, चर्चा कर रहे हैं. ये सदन न्यायालय की तरह काम नहीं कर रहा. मैं नियम के तहत बात कर रहा हूं. मेरा अधिकार नहीं, सभा का अधिकार है. सभा का अधिकार नहीं होता तो अब तक मैं फैसला सुना देता. कांग्रेस के अधि रंजन चौधरी ने कहा, कोई हमारे साथ रहे या ना रहे हमारे स्पीकर साथ हैं. वो सही निर्णय लेंगे और हमे सुनेंगे.
