
आर० डी० न्यूज़ नेटवर्क : 07 अगस्त 2023 : सासाराम : जिले में हर्षोल्लास व धुमधाम से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के लिए जिला प्रशासन तैयारी शुरू कर दी है. इसको लेकर सोमवार को डीडीसी शेखर आनंद अधिकारियों के साथ बैठक किया. जिसमें उन्होंने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह व विभिन्न कार्यक्रमों की रुपरेखा की तैयारी समीक्षा किया.

इस संबंध में डीडीसी ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस की तैयारी शुरू कर दी गयी है. अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले परेड का रिहर्सल मंगलवार से शुरू की जाएगी, जो आगामी 12 अगस्त तक होगी. उसके बाद 13 अगस्त को फाइनल परेड का रिहर्सल होगा. जिसकी तैयारी को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया है.
