सासाराम। बिहार विधानसभा आम चुनाव के तहत जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के लिए प्रथम चरण में होने वाले मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिसकी जानकारी जिला समाहरणालय परिसर स्थित डीआरडीए भवन में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने दी। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर लगभग 45% मतदान केंद्र अधिक बनाए गए हैं। शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए माइक्रो ऑब्जर्वर, वीडियो कैमरा तथा वेबकास्टिंग कर्मी लगाए गए है। मतदान केंद्रों पर पेयजल, बिजली, मेडिकल किट आदि की व्यवस्था की गई है। मतदान की तारीख को मतदाता अपनी प्राइवेट गाड़ी उपयोग कर सकते हैं।

वहीं डीएम ने मतदाताओं से फर्स्ट हाफ में ही ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की है। मतदान कर्मियों, 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट की भी व्यवस्था की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न कराने के लिए पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है तथा प्रशासन द्वारा नक्सल प्रभावित बूथों को एवं संवेदनशील बूथों को चिन्हित किया गया है जिस पर प्रशासन द्वारा विशेष नजर रखी जाएगी। प्रशासन को पेट्रोलिंग के लिए डेडीकेटेड व्हीकल, वज्र वाहन, एंबुलेंस आदि उपलब्ध कराए गए हैं। वही संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए फ्लाइंग एस्कॉर्ट तथा पहाड़ों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। प्रशासन द्वारा लगातार शहरों तथा गांव में फ्लैग मार्च किया जा रहा है तथा किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है। दूसरी ओर जिलाधिकारी ने बताया कि रोहतास जिले के सभी सात विधान सभा क्षेत्रों से नाम वापसी के बाद अब 116 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। सोमवार तक डेहरी से दो एवं दिनारा से एक प्रत्याशी ने अपना नाम वापस ले लिया है। जिसके बाद चेनारी में 15 ,सासाराम में 20, करगहर में 20, दिनारा में 19, नोखा में 15, डेहरी में 14 एवं काराकाट विधान सभा क्षेत्र में 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। प्रेस वार्ता के दौरान वरीय उप समाहर्ता सह नोडल अधिकारी चेत नारायण राय मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network