बिक्रमगंज । बिक्रमगंज एवं दिनारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से नामांकन के सातवें दिन बुधवार को नामांकन कार्यालय के बाहर प्रत्याशियों एवं समर्थकों की चहल कदमी देखने को मिली । काराकाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से चार प्रत्याशी एवं दिनारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से 9 प्रत्याशियों ने अपना – अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया ।

अनुमंडल परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 213 काराकाट विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी के रूप में राजेश्वर राज , राजपा (सत्य )प्रत्याशी के रूप में अमित कुमार सिंह सह वर्तमान मुखिया , निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में डॉ अशोक कुमार सिंह एवं वंशीधर सिंह ने निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत के समक्ष अपना – अपना पर्चा भरा ।

वहीं दूसरी ओर दिनारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से बुधवार को 9 प्रत्याशियों ने अनुमंडल परिसर में निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि उप समाहर्ता मधुसूदन प्रसाद के समक्ष अपना – अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया । जिनमें एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के रूप में मंत्री जय कुमार सिंह , एलजेपी प्रत्याशी के रूप में राजेंद्र सिंह , महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी के रूप में विजय कुमार मंडल , रालोसपा- बसपा गठबंधन प्रत्याशी के रूप में राजेश सिंह उर्फ राजेश कुशवाहा , राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी सेकुलर प्रत्याशी के रूप में सीता सुंदरी कुमारी , निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मृत्युंजय पांडे , भूपेश सिंह , अरविंद कुमार पांडेय एवं अनिक कुमार सिंह ने अपना- अपना पर्चा दाखिल किया ।

इस दौरान अनुमंडल परिसर में पूरे दिन उम्मीदवारों एवं प्रत्याशियों की उपस्थिति से अच्छी खासी चहल-पहल देखने को मिली । समर्थक अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में नारेबाजी करते रहे तथा फूलमाला से उनका स्वागत भी किया । सभी प्रत्याशियों को नामांकन कार्यालय में प्रवेश करने से पूर्व कोरोना संक्रमण की जांच की गई । जिसके उपरांत निर्वाचन हेल्प डेस्क पर फॉर्म की जांच कर उन्हें नामांकन कक्ष में भेजा गया । जहां उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल किया । नामांकन प्रक्रिया की दौरान चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों व कोरोना संक्रमण के मानकों का बखूबी पालन किया गया । सुरक्षाकर्मियों ने समर्थकों को परिसर के मुख्य द्वार के पास ही रोक दिया तथा उम्मीदवार व उनके दो प्रस्तावकों को सिर्फ अंदर जाने की अनुमति दी गई ।प्रत्याशी एवं उनके समर्थक विशेष रूप से विशेष वेषभूषा एवं माथे पर तिलक लगाकर नामांकन कार्यालय पहुचे तथा सभी समर्थक अपने – अपने प्रत्याशियों के जीत को लेकर काफी आस्वस्त दिखे । 213 काराकाट विस क्षेत्र से उमेश कुमार सिंह , धर्मेंद्र कुमार राम ,बबन सिंह ,मालती सिंह व 210 दिनारा विस से अरुण कुमार सिंह , सुनंदा देवी , टीपू सुल्तान , हरेंद्र सिंह , अजय कुमार सिंह ,रामेश्वर नोनी ने अपना – अपना एनआर कटवाया । इसकी जानकारी बिक्रमगंज विस के निर्वाची पदाधिकारी विजयंत एवं दिनारा विस के निर्वाची पदाधिकारी डीसीएलआर मधुसूदन प्रसाद ने दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !! Copyright Reserved © RD News Network